Wednesday 28 August 2013

श्रीकृष्‍णजन्‍माष्‍टमी पर शुभकामनाएं

जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा अधिकारी संवर्ग संगठन की ओर से केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा परिवार के सभी सदस्‍यों को हार्दिक शुभकामनाएं।
 
श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्‍ण ने अर्जुन को कर्म के बारे में उपदेश देते हुए कहा है:
 
कर्मण्‍येवाधिकारस्‍ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते संगोअस्‍त्‍वकर्मणि।।  
 
तात्‍पर्य: तुम्‍हे अपना कर्म (कर्तव्‍य) करने का अधिकार है, किंतु कर्म के फलों के तुम अधिकारी नहीं हो। तुम न तो कभी अपने आपको अपने कर्मों के फलों का कारण मानो, न ही कर्म करने में कभी आसक्‍त होओ।
 
श्रीकृष्‍णजन्‍माष्‍टमी के इस पावन अवसर पर आइए संगठन के हम सभी सदस्‍य यह संकल्‍प लें कि भगवान श्रीकृष्‍ण के उपर्युक्‍त उपदेश में निहित भावना से ओतप्रोत होते हुए अपने संवर्ग के लंबित सभी मुद्दों का शीघ्रातिशीघ्र निदान करने और संवर्ग की बेहतरी के लिए सदैव अग्रसर रहें।

No comments:

Post a Comment